क्या छिपा रहे हैं सैफ अली खान? सच छिपाने की कोशिश में खुलेंगे कई राज!

16 जनवरी को सैफ अली खान के साथ जो हुआ और जिसके साथ हुआ सच सिर्फ वही जानता है और वहां मौजूद लोग भी उस रात के सच से पूरी तरह से वाकिफ हैं. सैफ के बयान के मुताबिक उस रात मौके पर खुद वो, करीना कपूर, उनका बेटा जहांगीर, नर्स और हमलावर मौजूद था. इतने लोग थे फिर एक आरोपी की पहचान में इतना झोल क्यों हो रहा है. सैफ का केस अब किसी खिचड़ी से कम नहीं है. यहां सवाल इतने सारे हैं और सही जवाब का पता नहीं चल पा रहा है. हर सवाल के दो-तीन जवाब हैं. सैफ अली खान पुलिस को अपना बयान भी दे चुके हैं, फिर भी केस की गुत्थी सुलझ नहीं पा रही है. आखिर सैफ उस रात की कौन ऐसी बात छिपा रहे हैं, जो इस केस को सुलझने नहीं दे रही है.

Advertisement

एक तरफ करीना कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जिससे साफ जाहिर होता कि वो बहन करीना के साथ थीं. लेकिन सैफ ने अपने बयान में बताया है कि करीना उनके साथ घटना वाली रात बैडरूम में ही थीं. पहला सवाल तो सैफ के दिए बयान की इस बात पर ही उठता है कि करीना वहां थी तो वो उनके साथ अस्पताल में क्यों नहीं थीं. सैफ ने पुलिस को बताया कि जहांगीर के कमरे में हमलावर घुसा था और नर्स जेह के कमरे में उसके साथ सोती है. सैफ ने अपने बयान में तैमूर के नाम का जिक्र नहीं किया.

क्या कुछ छिपा रहे हैं सैफ अली खान?

लेकिन ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा और अस्पताल के डॉक्टर का कहना था कि सैफ अली खान बेटे तैमूर के साथ अस्पताल पहुंचे थे. उसी बीच एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें करीना अस्पताल बाहर खड़ी काफी परेशान नजर आ रही थीं. सैफ के घर के बाहर सीसीटीवी न लगा होना गार्ड का उस रात लापरवाह होना, किसी को न कोई शोर सुनाई दिया न आरोपी के घर में घुसने का कोई पक्का सबूत मिला है. इन जैसे कई और सवालों के बीच अभी तक सैफ के केस की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है.

सैफ के बयान पर भी उठ रहे हैं सवाल

खबरों की माने तो सैफ और करीना के बयानों में भी कुछ-कुछ बातें अलग पाई गई हैं. अब बड़ा सवाल ये है कि सैफ अली खान आखिर क्या छिपा रहे हैं. उस रात की बातों को क्या सैफ अली खाव इधर-उधर घुमा रहे हैं? क्या सैफ अली खान एक सच को छिपाने के चक्कर में बार-बार झूठ बोल रहे हैं. इस तरह के कई सवाल आम लोगों के जहन में घूम रहे हैं.

Advertisements