शेयर बाजार से जुड़ी बड़ी खबर, PNB, बंधन बैंक समेत नौ बड़ी कंपनियों की ट्रेडिंग पर बैन

Derivatives Contract Position : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने पंजाब नेशनल बैंक और बंधन बैंक समेत नौ बड़ी कंपनियों पर कार्रवाई की है. एलएंडटी फाइनांस और आदित्य बिड़ला फैशन भी इस दायरे में शामिल हैं. फ्यूचर एंड ऑप्शन में इनकी ट्रेडिंग को बैन कर दिया गया है. इसके तहत कैन फिन होम्स, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, इंडिया मार्ट इंटरमेश, मण्णापुरम फाइनेंस और महानगर गैस भी शामिल है. यह बैन केवल 27 जनवरी को एक दिन के लिए लागू रहेगा. हालांकि उस दिन भी कैश मार्केट में इनकी ट्रेडिंग की जा सकती है.

 नौ कंपनियों की ट्रेडिंग पर इसलिए लगा है बैन

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE की ओर से कहा गया है कि इन कंपनियों के स्टॉक्स में डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स ने 95 फीसदी से अधिक मार्केट वाइड प़ॉजिशन लिमिट को क्रॉस कर लिया है. इसलिए इन सिक्योरिटीज को बैन पीरियड में रखा गया है. इस दौरान इन स्टॉक्स के फ्यूचर एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स में नई पोजीशन खोलने की इजाजत नहीं रहेगी.

अगर कोई नई पोजीशन खोलने की कोशिश करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा और उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है. 24 जनवरी यानी शुक्रवार को भी इन्हीं नौ कंपनियों के शेयर F&O बैन लिस्ट में शामिल रहे थे. इनके स्टॉक्स में डिरेवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट पोजीशन नहीं घट पाने के कारण बैन को एक दिन और बढ़ाया गया है.

पोजीशन घटाने के लिए कर सकते हैं ट्रेडिंग

फ्यूचर एंड ऑप्शन के बैन लिस्ट में शामिल किसी शेयर में डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स में प़ॉजिशन घटाने के लिए ही कोई ट्रेडर केवल ट्रेडिंग कर सकता है. ओपन पोजीशन में किसी भी तरह से आगे बढ़ने पर एक्शन लिया जा सकता है. उनके खिलाफ गाइडलाइन के तहत पेनाल्टी या अनुशासनिक कार्रवाई की जा सकती है. सेबी ने पहले से ही इसके लिए गाइडलाइन जारी कर रखी है. इसी के तहत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने यह कार्रवाई की है. फिलहाल शेयर बाजार में उठापटक का दौर जारी है. शुक्रवार को बीएसई और एनएसई दोनों के प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें.)

Advertisements
Advertisement