वाराणसी के प्राथमिक स्कूलों में लग रही है महाकुंभ की क्लास, बच्चे जान रहे हैं महत्व और इतिहास

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 की चर्चा देश के साथ-साथ पूरे विश्व में है. दुनिया इस विराट आयोजन को बड़े ही भाव विभोर भरी नजरों से देख रही है. इसी क्रम में महाकुंभ आयोजन पर वाराणसी में एक अनोखी पाठशाला भी चलाई जा रही है. वाराणसी के अलग-अलग प्राथमिक विद्यालय में महाकुंभ आयोजन को लेकर नियमित कक्षाएं आयोजित की जा रही है, जिसमें इस प्राचीन आयोजन के विषय में छात्रों को बुकलेट के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है. कक्षाओं में मौजूद छात्र भी काफी उत्सुकता के साथ इस आयोजन के बारे में समझते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

वाराणसी के अलग-अलग प्राथमिक विद्यालय से एक अनोखी तस्वीर निकलकर सामने आ रही है. जहां एक तरफ पूरे विश्व में प्रयागराज महाकुंभ को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है, वहीं जनपद के प्राथमिक विद्यालय में अंग्रेजी, हिंदी, गणित सहित अन्य विषयों के साथ-साथ महाकुंभ की भी कक्षाएं चलाई जा रही हैं. शिक्षक द्वारा बच्चों को बुकलेट के माध्यम से महाकुंभ परंपरा के बारे में विस्तार से पढ़ाया जा रहा है. और बच्चे भी इस विराट आयोजन के बारे में सुनने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल का कहना है कि, बच्चों को इसके माध्यम से भारतीय परंपरा और संस्कृति के बारे जाने का अवसर मिलेगा. इसका प्रमुख उद्देश्य है कि वह महाकुंभ आयोजन से जुड़ी विशेषताओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें.

बुकलेट से दी जा रही है पूरी जानकारी
वाराणसी के प्राथमिक विद्यालय में महाकुंभ पर आधारित स्पेशल कक्षाएं शुरू हो चुकी है. यह पूरे महाकुंभ तक नियमित रूप से चलेंगी. शिक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं को बुकलेट प्रदान किया जा रहा है, जिस पर महाकुंभ के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी दी गई है. बच्चों को बुकलेट और बोर्ड पर विस्तार से लिखकर महाकुंभ के बारे में समझाया जा रहा है.

Advertisements