बस्तर में शव दफनाने को लेकर 2 पक्षों के बीच विवाद, 11 लोग घायल, 7 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के बेलर गांव में एक धर्मांतरित महिला के शव दफनाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस घटना में 11 लोग घायल हो गए और 21 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें से 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार, मृतक महिला के परिजन उसके शव को पड़ोसी गांव बेलर में अपने निजी जमीन में दफनाना चाहते थे. वे शव लेकर गांव भी पहुंच गए थे. लेकिन, यहां आदिवासी समाज के सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई. इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.

7 गिरफ्तार

घटना में 11 लोग घायल हो गए. पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है, जिसमें से 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

गांव में तनाव

गांव में तनाव की स्थिति है और पुलिस मौके पर तैनात है. इस मामले की सूचना पुलिस को मिली इसके बाद आनन-फानन में पुलिस फोर्स गांव पहुंची. गांव को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया.

Advertisements
Advertisement