Video Call Sex Chat Scam: छत्तीसगढ़ (CG NEWS) के बलौदा बाजार जिले में अंजान नंबर से आए व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए सेक्स चैट के बाद एक सेवानिवृत प्रोफेसर को ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूली का मामला सामने आया है. आरोपी ने वीडियो रिकॉर्डिंग का सहारा लेकर पीड़ित को धमकाया और केस में फंसाने की धमकी देकर वसूली कर लिया.
बलौदा बाजार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सेवानिवृत प्रोफेसर लोकनाथ ध्रुव के साथ व्हाट्सऐप पर एक लिंक आया जिसमें लालच दिया गया था. उसे टच करते ही वीडियो कॉल और सेक्स चैट के बहाने ब्लैकमेलिंग किया जाने लगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
‘सेक्स चैट के लिए उकसाया गया’
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह लवन कॉलेज से दिसंबर 2024 में सेवानिवृत हुआ है. अंजान नंबर से 16 जनवरी को उसे एक वीडियो कॉल आया, जिसमें उसे सेक्स चैट के लिए उकसाया गया. इसके बाद, वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर आरोपी ने पीड़ित को बदनाम करने और कानूनी कार्रवाई की धमकी दी. आरोपी ने ब्लैकमेलिंग के जरिए पीड़ित से मोटी रकम ऐंठ ली. बाद में मामले को रफा दफा करने के लिए पुलिस बनकर उससे वसूली की गई. ठगे जाने की बात समझ आने के बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. ‘
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. पीड़ित ने कहा कि इतना प्रचार हो रहा है, लेकिन उन्हें नहीं लगा था कि इस तरह से कोई फंसाएगा, उन्होंने लोगों से इस तरह के अंजान कॉल, लिंक से बचने की बात कही ताकि वे भी इसी तरह से ब्लैकमेलिंग के शिकार होकर ठगे और लूटे न जाएं.
साइबर अपराध से जागरूक रहने की जरूरत
पुलिस के अनुसार, यह बलौदा बाजार में इस तरह का पहला मामला है. आरोपी को पकड़ने और ब्लैकमेलिंग नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है. इसके साथ ही, पुलिस ने आम जनता को सतर्क रहने और अनजान नंबरों से आए वीडियो कॉल्स या चैट का जवाब न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें.
साइबर अपराधियों का नया जाल
इस तरह के तरीकों का इस्तेमाल कर साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों को फंसाते हैं. अपराधी वीडियो रिकॉर्डिंग का उपयोग कर उन्हें मानसिक दबाव में लाकर धन उगाही करते हैं. इस मामले में भी पीड़ित व्यक्ति को बदनाम करने का डर दिखाकर ब्लैकमेल किया गया. ऐसे में लोगों को सतर्क रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस और नेशनल साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 को देनी चाहिए.