सरगुजा: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लखनपुर मे आयोजित वन्देमातरम् गीत स्मरण कार्यक्रम मे हुए शामिल

Chhattisgarh: सरगुजा जिला के लखनपुर क्षेत्र के नवापारा में हेलीकॉप्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे जहां हेलीपैड पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा गुलाब फूल और पुष्प गुच्छ देकर का स्वागत किया गया. इसके बाद बाई रोड मुख्यमंत्री नवापारा से लखनपुर साक्षरता मिनी स्टेडियम पहुंचे.

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वंदे मातरम् रचना के डेढ़ सौ वर्ष गांठ के अवसर पर सामूहिक वंदे मातरम गान का आयोजन लखनपुर के हाई स्कूल ग्राउंड में किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए, इस दौरान सरगुजा संभाग के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा के सदस्य मौजूद रहे कार्यक्रम में सीएम के साथ कृषि मंत्री राम विचार नेताम सहित जिले के तीनों विधायक थे कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे.

 

सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि एकल अभियान तहत पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख विद्यालय और छत्तीसगढ़ में करीब 3800 विद्यालय एकल परिवार के तरफ से चलाई जा रही है आदिवासी व ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के क्षेत्र में एकल विद्यालय वरदान साबित हो रहा है एकल परिवार शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देने का काम करती है.

Advertisements
Advertisement