गणतंत्र दिवस से पहले कोडांगांव में मिला टिफिन बम, नक्सलियों ने सड़क किनारे लगाया था 3 किलो का विस्फोटक

गणतंत्र दिवस से पहले छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले के थाना धनोरा क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 3 किलोग्राम के टिफिन बम को बरामद कर नष्ट कर दिया. यह बम धनोरा से ईरागांव जाने वाली पक्की सड़क पर ग्राम बिन्झे जंगल मार्ग के किनारे लगाया गया था.

Advertisement

जिला बल धनोरा और जिला मुख्यालय की बीडीएस टीम संयुक्त टीम क्षेत्र में गश्त पर निकली थी. दोपहर करीब 12:30 बजे टीम जब ग्राम धनोरा, फुंडेर और बिन्झे की ओर डी-माइनिंग और सर्चिंग कर रही थी, इसी दौरान उन्हें सड़क किनारे यह बम मिला. बीडीएस टीम ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके पर ही बम को नष्ट कर दिया.

बीते समय में नक्सल विरोधी अभियानों मारे गए कई नक्सली

पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ समय से चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों में कई शीर्ष नक्सली नेताओं की मौत हुई है.इसी कारण बौखलाए नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.हालांकि, सुरक्षाबलों की सतर्कता के कारण उनकी योजना विफल हो गई और एक बड़ी अप्रिय घटना होने से बच गई.

Advertisements