राजकोट से तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, मुंबई से भागकर पहुंचे थे गुजरात

गुजरात के राजकोट जिले में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी कि इन तीनों को राजकोट पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (SOG) ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को विशेष सूचना के आधार पर SOG ने रंगपर इलाके में एक किराए के मकान पर छापा मारा, जहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके अगले दिन, पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया, जो इन दोनों की मदद कर रही थी.

मुंबई से पहुंचे थे गुजरात

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोहेल हुसैन याकूतअली (30), रिपोन हुसैन अमीरुल इस्लाम (28) और हीना खुर्शीद के रूप में हुई है. ये सभी बांग्लादेश की राजधानी ढाका के निवासी हैं.

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वो बांग्लादेश से हैं और पिछले दो महीनों से राजकोट में रह रहे थे. महिला ने दावा किया कि वह मुंबई में 6-7 साल तक रही और फिर दो साल पहले राजकोट में आकर बस गई.

न्यायिक हिरासत में भेजे गए तीनों बांग्लादेशी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों से उनके अवैध तरीके से भारत में रहने के बारे में पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही, यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि कहीं उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है.

पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये लोग भारत में कैसे आए और क्या इन्हें किसी गिरोह या संगठन से सहायता मिली थी. SOG की टीम अन्य सुरागों की भी जांच कर रही है. गिरफ्तारी के बाद, तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisements