Left Banner
Right Banner

लखीमपुर खीरी: मारुति वैन और ई-रिक्शा की टक्कर, दो की मौत

लखीमपुर खीरी: निघासन थाना क्षेत्र के शारदा नगर मार्ग पर एकबार फिर तेज रफ़्तार का कहर दिखा. दोपहर एक ई-रिक्शा और मारुति वैन में आमने-सामने की टक्कर हो गई, हादसे के दौरान चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि मारुति वैन सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें सीएचसी रमियाबेहड़ से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

निघासन थाना क्षेत्र के गांव पठाननपुरवा निवासी नसीम मारुति वैन से लखीमपुर जा रहा था, तभी ढखेरवा बाइपास के निकट एक ई-रिक्शा से आमने-सामने की टक्कर हो गई. दो लोग बाइक सवार की मौत हो गयी. जिसमें इस दौरान बाइक से गुजर रहे गांव मल्लबेहड़ निवासी हरिकिशन के 28 वर्षीय पुत्र प्रेम शंकर और इसी गांव के 65 वर्षीय मनोहर लाल मारुति वैन की चपेट में आ गए.

हादसे में बाइक सवार प्रेमशंकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनोहर लाल ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया. इनके अलावा मारुति वैन सवार नसीम, हबीबुल और अलविन गंभीर रूप से घायल हो गए है. तीनों को सीएचसी रमियाबेहड़ भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजकर दुर्घटना ग्रस्त वाहन कब्जे में ले लिया है,मृतको का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Advertisements
Advertisement