धमतरी : नगरीय निकाय चुनाव के तहत अभी नामांकन प्रक्रिया चल रही है. और 28 जनवरी तक नामांकन जमा करने का आखिरी तारीख है। जिसके बाद 30 जनवरी को नाम वापसी होगा। और 11 फरवरी को मतदान होना है. जिसको लेकर धमतरी भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने मंडल, जिला और संभाग चयन समिति एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के सहमति से 5 नगर पंचायत के अध्यक्ष और 75 वार्डों पार्षद पद के लिए आज शनिवार को प्रत्याशियों की सूची जारी किया है. वही धमतरी नगर निगम महापौर और पार्षदों की सूची आना अभी बाकी है.
मगरलोड
मगरलोड नगर पंचायत ध्यक्ष पद के लिए कविता भवानी यादव और वार्ड क्रमांक 1 से यशोदा साहू, वार्ड क्रमांक 2 से नरेश अग्रवाल , वार्ड क्रमांक 3 से यादराम गायकवाड़, वार्ड क्रमांक 4 से पूजा साहू, वार्ड क्रमांक 5 से प्रमोद साहू , वार्ड क्रमांक 6 से विमल ध्रुव, वार्ड क्रमांक 7 से दुर्गा साहू, वार्ड क्रमांक 8 से तीरथ साहू, वार्ड क्रमांक 9 से वीरेन्द्र साहू, वार्ड क्रमांक 10 से होमेशवरी सिहन, वार्ड क्रमांक 11 से दीपचंद साहू, वार्ड क्रमांक 12 से प्रभुराम साहू, वार्ड क्रमांक 13 से झमित सिन्हा, वार्ड क्रमांक 14 से बिराजो बाई साहू, और वार्ड क्रमांक 15 से तुलेश्वर ठाकुर को भाजपा ने पार्षद चुनाव के लिए अधिकृत प्रत्याशी बनाया है.
भखारा
भखारा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए ज्योति हरख जैन और वार्ड क्रमांक 1 से परदेशी कंवर, वार्ड क्रमांक 2 से भूपेन्द्र यादव, वार्ड क्रमांक 3 से उमेश सोनवानी , वार्ड क्रमांक 4 से छबिलाल निर्मलकर, वार्ड क्रमांक 5 से भिकेश्वरी साहू , वार्ड क्रमांक 6 से चांदनी साहू , वार्ड क्रमांक 7 से झम्मन साहू, वार्ड क्रमांक 8 से चूड़ामणि साहू, वार्ड क्रमांक 9 से अंजू साहू, वार्ड क्रमांक 10 से खेमलता साहू, वार्ड क्रमांक 11 से हितेंद्र कुमार साहू, वार्ड क्रमांक 12 से विष्णु साहू, वार्ड क्रमांक 13 से डुमेन्द्र गंगबेर, वार्ड क्रमांक 14 से भुपेश्वरी चंदेल, और वार्ड क्रमांक 15 से गौतमी पटेल को भाजपा ने पार्षद चुनाव के लिए अधिकृत प्रत्याशी बनाया है.
कुरूद
कुरूद नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए ज्योति भानु चंद्राकर और वार्ड क्रमांक 1 से मोहन अग्रवाल , वार्ड क्रमांक 2 से लोकेश जांगड़े, वार्ड क्रमांक 3 से नवीन यादव , वार्ड क्रमांक 4 से महेन्द्र गायकवाड़ , वार्ड क्रमांक 5 से मिथलेश बैस , वार्ड क्रमांक 6 से सितेश सिन्हा , वार्ड क्रमांक 7 से सुरेखा चंद्राकर, वार्ड क्रमांक 8 से रवि मानिकपूरी, वार्ड क्रमांक 9 से कविता चंद्राकर, वार्ड क्रमांक 10 से कमलेश ध्रुव, वार्ड क्रमांक 11 से राज कुमारी ध्रुव, वार्ड क्रमांक 12 से भारती पंचायन, वार्ड क्रमांक 13 से उत्तम साहू, वार्ड क्रमांक 14 से विनोद चंद्राकर, और वार्ड क्रमांक 15 से अनुराधा साहू को भाजपा ने पार्षद चुनाव के लिए अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।
आमदी
आमदी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए ज्योति मुरलीधर साहू और वार्ड क्रमांक 1 से त्रिभुवन मटियारा वार्ड क्रमांक 2 से नारायण लाल मटियारा, वार्ड क्रमांक 3 से वर्षा अजय ओझा , वार्ड क्रमांक 4 से पोखराज साहू, वार्ड क्रमांक 5 से देवेन्द्र साहू , वार्ड क्रमांक 6 से लक्ष्मी पटेल , वार्ड क्रमांक 7 से उमानंद कुंभकार वार्ड क्रमांक 8 से जागेश्वर नेताम वार्ड क्रमांक 9 से सुनीता साहू, वार्ड क्रमांक 10 से संतोषी बाई साहू, वार्ड क्रमांक 11 से सरिता साहू, वार्ड क्रमांक 12 से कैलाश साहू, वार्ड क्रमांक 13 से किरण साहू, वार्ड क्रमांक 14 से छबलु साहू, और वार्ड क्रमांक 15 से शीतल ध्रुव को भाजपा ने पार्षद चुनाव के लिए अधिकृत प्रत्याशी बनाया है.
नगरी
नगरी ग्राम पंचायत अध्यक्ष के लिए बलजीत सतनाम छाबड़ा और वार्ड क्रमांक 1 से राजकुमार पवार, वार्ड क्रमांक 2 से देवचरण ध्रुव, वार्ड क्रमांक 3 से लोकेश साहू, वार्ड क्रमांक 4 से सुनील निर्मलकर, वार्ड क्रमांक 5 से विनीता कोठारी, वार्ड क्रमांक 6 से विकास बोहरा, वार्ड क्रमांक 7 से चेलेश्वरी साहू, वार्ड क्रमांक 8 से कामिनी साहू, वार्ड क्रमांक 9 से अलका वरुण किरण, वार्ड क्रमांक 10 से डागेश्वरी योगेश साहू, वार्ड क्रमांक 11 से अश्वनी निषाद, वार्ड क्रमांक 12 से अंबिका ध्रुव, वार्ड क्रमांक 13 से यस करण पटेल, वार्ड क्रमांक 14 से शंकरदेव, और वार्ड क्रमांक 15 से रवेद्र साहू को भाजपा ने पार्षद चुनाव के लिए अधिकृत प्रत्याशी