26 जनवरी 1950 दिन गुरुवार…वह दिन जब भारत को एक संप्रभु गणराज्य के रूप में स्थिर किया गया. इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ जो हर भारतवासी को आजादी से जीने, अपने अधिकारों की रक्षा करने की ताकत देता है. इस दिन को हर भारतीय गौरव के दिन के रुप में मनाता है. देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले हमारे वीर सेनानियों से लेकर अपने ज्ञान से संविधान का निर्माण करने में सर्वश्रेष्ठ देने वाले व्यक्तियों तक. भारत के इतिहास में गणतंत्र दिवस का दिन लाने में कई महान विभूतियों का योगदान रहा. अपने संघर्ष से हमें आजादी दिलाने वाले नेताओं और संविधान का निर्माण करके देश को सही दिशा देने वाले महान लोगों के विचार आज भी हर एक देशवासी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं.
26 जनवरी के मौके पर अपने महान नेताओं के विचारों को एक बार फिर से दोहरा कर आप उन्हें न सिर्फ याद कर सकते हैं, बल्कि देश के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन को लेकर खुद को और भी ज्यादा मजबूत बना सकते हैं. तो चलिए देख लेते हैं डॉक्टर भीमराव आंबेडकर से लेकर कृष्ण मेनन तक. महान लोगों के प्रेरणादायी कोट्स.
डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के विचार
- शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो.
- जीवन लंबा होने की बजाय महान होना चाहिए.
- बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए.
- भाग्य में विश्वास रखने की बजाय अपनी शक्ति और कर्म में विश्वास रखना चाहिए.
महात्मा गांधी के अनमोल विचार
- नियत और कर्म में सत्य होना चाहिए.
- मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है, सत्य मेरा भगवान है और अहिंसा उसे पाने का साधन.
- खुद में वो बदलाव कीजिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं
- सभी धर्म एक ही प्रकार की शिक्षा देते हैं, बस उनके दृष्टिकोण अलग-अलग होते हैं
भगत सिंह के कोट्स
- अपना जीवन अपने दम पर चलता है, दूसरों के कंधों पर तो अंतिम यात्रा पूरी होती है
- कोई भी अत्याचारी साधारण व्यक्तियों को कुचलकर उनके विचारों को नहीं मार सकते.
- महत्वाकांक्षा, आशावादी एवं जीवन के प्रति उत्साह तथा आवश्यकतानुसार उन सबका परित्याग कर देना ही सच्चा त्याग है.
- इंकलाब जिंदाबाद!
लाला लाजपतराय का नारा
- सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है.
चंद्रशेखर आजाद के विचार
- हमारे दिल में आजादी की आग जल रही है, हम अंग्रेजो को हराकर अपना देश मुक्त करेंगे
- दुश्मन की गोलियों का सामना करेंगे, आजाद ही रहेंगे, आजाद ही रहेंगे.
कृष्ण मेनन का विचार
- भारत में हर व्यक्ति को स्वतंत्रता और समानता मिलनी चाहिए.
सुभाष चंद्र बोस का नारा
आजाद हिंद फौज का निर्माण करने वाले सुभाष चंद्र बोस का ये नारा आज भी दिलों में जोश पैदा कर देता है.
- तुन मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा.