जब जेल में सलमान खान ने झेला मुश्किल वक्त, एक ही मग से करते थे कई काम..

सलमान खान करियर में एक से एक हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं. ‘मैंने प्यार किया’ से करियर की शुरुआत करने वाले सुपरस्टार सालों बाद भी फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. दबंग खान को भले ही अपने करियर में भरपूर सफलता मिली हो, लेकिन उनकी जिंदगी में विवाद भी तमाम रहे हैं. एक विवाद ऐसा भी है, जिससे उनका पीछा आज तक नहीं छूटा है और वो है काले हिरण का शिकार मामला. एक्टर को कई साल पहले इस मामले में जेल भी हुई थी और उन्होंने अपने उन दिनों को याद करके बताया था कि वो वक्त उन्होंने जेल में कैसे काटा.

Advertisement

ये वाक्या इस उस दौर का है जब सलमान खान जोधपुर में ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग कर रहे थे. उस वक्त सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था. उस दौरान सेट पर पुलिस आई थी और सलमान खान को कुछ दिन जेल में भी रहना पड़ा था.

सलमान ने क्या बताया था?

दरअसल उस वक्त सलमान को काले हिरण के शिकार के मामले में दोषी पाया गया था और उनको 5 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद सलमान को कुछ दिन जेल में रहना पड़ा था, हालांकि उनको बाद में जमानत मिल गई थी. सलमान खान ने इस घटना को अपने शो दस का दम में याद किया था. सलमान ने जो किस्सा बताया था, उसे सुनने के बाद तो हर कोई दंग रह गया था. सलमान ने इस दौरान एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए कहा था, “मैं एक छोटी सी चीज दिखाना चाहता हूं, जो कि जोधपुर जेल में मैंने स्केच की है, ये स्टील का मग है. इसी मग से हमें नहाना पड़ता था, और उसी से धोना पड़ता था. मैं इसे खूब चमकाता था, खाने-पीने और सब चीजों के बाद. और इसी मग में मैं अपना चेहरा देखा करता था.”

सलमान खान वर्कफ्रंट

सलमान खान की ये बात सुनने के बाद वहां बैठे लोग और कंटेस्टेंट हैरान रह गए थे. एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म ‘टाइगर 3’ आई थी. इस फिल्म में वो कटरीना कैफ के साथ नजर आए थे. अब वो अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ में बिजी हैं. इस मूवी में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली हैं. ‘सिकंदर’ ईद के खास मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी.

Advertisements