Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में चयनित विद्यालयों में ईसीसी एजुकेटर व अनुदेशक के संविदा पर होने वाली भर्ती के लिए एजेंसी का चयन करने में बेसिक शिक्षा विभाग ने नियमों व कानून को ताक पर रख दिया.
सलेमपुर से भाजपा सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने प्रकरण की शिकायत बेसिक शिक्षा मंत्री से की है, मामला जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का है, बीते माह दिसंबर में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जैम पोर्टल के माध्यम से सेवा प्रदाता एजेंसी का चयन किया जाना था. जैम पोर्टल पर रजिस्टर्ड अन्य एजेंसी संचालकों ने सांसद से शिकायत की थी कि, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा उक्त सेवा प्रदाता के चयन में नियमों को अनदेखा कर अन्य एजेंसियों को डिसक्वालीफाई कराया गया. 48 घंटे के अंदर डिस क्वालीफाई एजेंसियों ने प्रत्यावेदन दिया परंतु उसे नहीं देखा गया, इसके साथ ही कार्यालय के एक कर्मी द्वारा उनकी ईएमडी कॉपी को नहीं जमा किया गया और ईएमडी कॉपी ना जमा होने के आधार पर उन एजेंसियों को डिसक्वालीफाई कर दिया गया.
मामला प्रकाश में आने के बाद डिसक्वालीफाई एजेंसियों की शिकायत पर देवरिया जनपद के सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने बेसिक शिक्षा मंत्री से शिकायत कर मामले के जांच कराकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, मामला प्रकाश में आने के बाद जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा जो भी शिकायत में आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरह निराधार है. एजेंसी के चयन कमेटी ने नियमानुसार एजेंसी का चयन किया है.