Vayam Bharat

बहन से हो रहा था झगड़ा, महिला ने गुस्से में अपने मासूम बच्चे को छत से फेंक दिया, दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 27 वर्षीय महिला ने अपने नौ महीने के मासूम बेटे को छत से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक, यह घटना कृष्णा नगर इलाके में शनिवार को हुई. आरोपी महिला अंजू देवी अपनी बहन मनीषा के साथ अपने मायके में रह रही थी. शनिवार को दोनों बहनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.

इसी दौरान गुस्से में आकर अंजू ने अपने नौ महीने के बेटे को दो मंजिला मकान की छत से नीचे फेंक दिया. इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई.

पुलिस ने बताया कि अंजू देवी ने प्रेम विवाह किया था. पिछले दो साल से अपने मायके में रह रही थी. अंजू की बड़ी बहन मनीषा भी पिछले दो महीने से उसी घर में रह रही थी. बलिया के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी अंजू देवी को हिरासत में ले लिया.

मृतक बच्चे की दादी शोभा देवी की शिकायत पर अंजू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.

Advertisements