जसवंत नगर: अवैध खनन में पकड़े गए जेसीबी और एक ट्रैक्टर, अवैध खनन करने वालों में मचा हड़कंप

जसवंत नगर: शनिवार को सीओ नागेंद्र चौबे और प्रभारी निरीक्षक राम सहाय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारकर अवैध खनन में इस्तेमाल हो रही एक जेसीबी और दो ट्रैक्टरों को जब्त करते हुये कार्यवाही की है.

Advertisement

 

सूचना मिलने पर पुलिस ने खनन स्थल ग्राम जसोहन में पहुचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर मौजूद खनन माफियाओं को दौड़ाया, लेकिन कई आरोपी भागने में सफल रहे, जब्त की गई मशीनरी और वाहनों को थाने लाया गया. सीओ नागेंद्र चौबे ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें.

प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि, आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए नियमित निरीक्षण किया जाएगा.

 

Advertisements