गर्दन में उलझा मौत का मांझा, अयोध्या में युवक गंभीर रूप से घायल

अयोध्या : चाइनीज मांझे की वजह से एक गंभीर हादसा सामने आया है. शनिवार रात को रीडगंज ओवरब्रिज पर एक बाइक सवार युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया, जिससे उसके गले में गहरा घाव हो गया. घायल युवक की पहचान बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के मनकापुर निवासी 26 वर्षीय अजय सिंह के रूप में हुई है, जो अयोध्या में रहकर मजदूरी करता है.

Advertisement

घटना के समय अजय गुलाब बाड़ी से देवकाली की ओर अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था. रीडगंज ओवरब्रिज के पास अचानक चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में उलझ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसके गले में 20 टांके लगाए. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और उसे उसके साथी घर ले गए.

इस घटना ने एक बार फिर चाइनीज मांझे के खतरों को उजागर किया है. पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इस खतरनाक मांझे से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. प्रशासन से इस पर सख्त प्रतिबंध लगाने की मांग लगातार उठ रही है.

 

Advertisements