Left Banner
Right Banner

उमरिया: बीरसिंहपुर पाली को मिलेगा ‘बिरासिनी धाम’ का दर्जा, मंत्री ने की बड़ी घोषणा

उमरिया : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के मंत्री और उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने परेड की सलामी ली और मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि उमरिया जिले की धार्मिक नगरी बीरसिंहपुर पाली को जल्द ही ‘बिरासिनी धाम’ का दर्जा दिया जाएगा. साथ ही, इस क्षेत्र में शराबबंदी लागू करने की भी बात कही.

बीरसिंहपुर पाली स्थित माता बिरासनी का मंदिर कलचुरी कालीन काल का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. यहां चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अवसर पर निकाला जाने वाला जवारा जुलूस पूरे देश में ख्याति प्राप्त है. देश-विदेश से बड़ी संख्या में भक्त माता बिरासनी के दर्शन के लिए आते हैं.

स्थानीय नागरिक और भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर मंदिर के आसपास शराबबंदी की मांग की. उनका कहना है कि धार्मिक नगरी के पवित्र माहौल को बनाए रखने के लिए शराबबंदी जरूरी है.

मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में राज्य में 17 शराब दुकानों के लाइसेंस रद्द किए हैं. सरकार के इस कदम की जनता ने सराहना की है और बताया कि शराबबंदी से अपराध दर में कमी आती है. बिरासनी धाम के लिए शराबबंदी की मांग भी इसी दिशा में एक कदम है.

हालांकि, गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अब मंत्री नागर सिंह चौहान के संज्ञान में मामला आने के बाद, बीरसिंहपुर पाली के नागरिकों को उम्मीद है कि जल्द ही उनकी मांगें पूरी होंगी.

Advertisements
Advertisement