छिंदवाड़ा: अपने ही परिवार के 8 लोगों को कुल्हाड़ी से काटा, फिर खुद लगा ली फांसी

मध्य प्रदेश के छिंदवाडा जिले के आदिवासी बाहुल्य इलाके में एक ही परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी मारकर सामूहिक हत्या कर दी गई है. इलाके में सनसनी फैल गई है. हत्या की वारदात को घर के मुखिया ने अंजाम दिया है. उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटनास्थल पर पर माहुलझिर पुलिस पहुंच गई है.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, घर के मुखिया ने अपनी मां, पिता, भाई, पत्नी और बच्चों की हत्या की है. घटना रात करीब 3 बजे की है. पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

एसपी ने बताया कि हत्या करने वाला परिवार का सदस्य था और मानसिक बीमार था. बीती रात उसने अपने परिवार में भाई, भाभी, पत्नी और छोटे बच्चे सहित 8 आठ लोगों की हत्या कर दी. उसके बाद गांव से 100 मीटर दूर नाले के पास पेड़ पर लटककर खुदखुशी कर लिया. इस घटना में एक बच्चा घायल है.

Advertisements
Advertisement