पचफेड़वा हाईवे पर चंदौली पुलिस का ऑपरेशन, इनामी बदमाश गिरफ्तार

चंदौली : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में, अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 10 हज़ार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अभियुक्त निवासी बाकरबाद, बमरौली, थाना पुरामुफ्ती, जनपद प्रयागराज, उम्र 35 वर्ष) पर थाना अलीनगर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 120/24, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज था. पुलिस ने अभियुक्त को 26 जनवरी 2025 को दोपहर 12:50 बजे पचफेड़वा हाईवे के पास से गिरफ्तार किया.

अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. चंदौली पुलिस की यह कार्रवाई अपराध पर नियंत्रण स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Advertisements