Left Banner
Right Banner

Jabalpur News: जबलपुर के कठौंदा पटाखा बाजार में भीषण आग, कई दुकानें खाक

जबलपुर: कठौंदा थोक पटाखा बाजार में रविवार की शाम आग लग गई। आग शाम करीब चार बजे लगी। चंद मिनट में पटाखों से भरी दुकानों से तेज धमाकों के साथ तेज लपटे और धुंआ उठता देख आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। व्यापारी आग बुझाने में जुट गए।

फायर बिग्रेड की गाड़ी कुछ देर में पहुंची और आग बुझाने लगी। आग एक दुकान से आसपास की पांच दुकानों में पहुंच गई। पटाखों के बारूद दुकानों के आसपास गिरने से आग की लपटे बाहर तक पहुंच गई। दुकानों के बाहर खडे दर्जनभर दो पहिया वाहन पूरी तरह से आग में खाक हो गए।

घंटे में आग पर नियंत्रण

करीब दो घंटे में आग पर नियंत्रण पा लिया गया। प्रशासन ने पांच दुकानों के पूरी तरह से नष्ट होने की जानकारी दी। कलेक्टर दीपक सक्सेना घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे और हालात की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आग पर नियंत्रण कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस घटना में फिलहाल किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आग कैसे लगी इसकी वजह तलाशी जाएगी। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे और विधायक डा.अभिलाष पांडे मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत की।

आग से बचाव के लिए निकाला सामान

पटाखा बाजार तीन सेक्टर में बंटा हुआ है। हर दुकान के बीच 6 फीट की दूरी है। पटाखा बाजार में 40 दुकान है दुकानदारों को जैसे ही आग की जानकारी मिली वो अपने स्वजन और मिलने वालों के साथ बड़ी संख्या में पहुंच गए।

आग जिस दुकान में लगी उसके आसपास की दुकानदार अपनी दुकान से सामान निकालने में जुट गए। व्यापारी किसी तरह आग से पटाखों को सुरक्षित रखने बाहर खुली जगह में ले जाने लगे।

बंद दुकानों के बाहर रेत की दीवार

जिन दुकानों में आग नहीं पहुंच पाई थी। उन दुकानों के शटर बंद रखे गए। व्यापारियों ने सुरक्षा के लिए दुकान की शटर के नीचे रेत गीली कर उसे रख दिया ताकि चिंगारी किसी भी तरह दुकान के भीतर न पहुंच सके।

Advertisements
Advertisement