Dewas News: पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले मासूम पर अचानक बरस पड़ी शिक्षिका, मामला आया सामने तो पुलिस के पास पहुंचे माता-पिता

Dewas Ki Khabar: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास जिले के खातेगांव में स्टाइलिस्ट स्कूल से पांचवीं क्लास के एक मासूम बच्चे के साथ मारपीट (Small School Child Beaten) करने का मामला सामने आया है. पीड़ित दक्ष गुर्जर का कहना है कि स्कूल की शिक्षिका ने बालक की मस्ती करने की शिकायत को लेकर बच्चों को बुरी तरीके से मारा. मासूम बालक के पिता आनंद गुर्जर का कहना है कि मेरा बच्चा स्टाइलिश स्कूल में पढ़ने जाता है, जहां मामूली सी बात के चलते शिक्षिका ने मेरे बच्चे के साथ मारपीट की है.

स्कूल में शिक्षिका ने मासूम की करी पीटाई

ऐसे उजागर हुआ मामला

स्कूल में शिक्षिका द्वारा मारपीट करने के बाद पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे के चेहरे पर आंखों के पास सूजन आई है. बेटा जब स्कूल से आया, तो अपने माता-पिता से कुछ नहीं बोला और गुमसुम सा हो गया. रात में नींद में चिल्ला रहा था कि मैडम मुझे मत मारो. माता-पिता ने बताया कि बेटे के साथ पढ़ने वाले बच्चों से पूछा तो उन्होंने बताया की स्कूल की मैडम ने बेदर्दी से मारा है.

पुलिस में दिया आवेदन

इस मामले में नेमावर थाने पर आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की बात कही गई है. माता-पिता ने स्कूल और शिक्षिका के खिलाफ पुलिस को आवेदन दिया है. पुलिस ने मामलें में पूछताछ कर कार्रवाई करने की बात कही है.

Advertisements
Advertisement