पटाखों के धमाके से गूंजा जबलपुर: भीषण आग ने मचाई तबाही, लाखों का नुकसान

 

जबलपुर :  कठौन्दा मुख्य पटाखा बाजार में आज भीषण आग लग गई, आग इतनी तेज गति से फैली कि बाजार की करीब 10 से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. पटाखों से भरे इस बाजार में जब आग की लपेट उठी तो पटाखों के धमाके से पूरा इलाका दहल उठा.

घटना की जानकारी लगते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लगातार दुकानों के अंदर पटाखे की आवाज आ रही थी. आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि आसपास खड़ी करीब एक दर्जन मोटरसाइकिल चपेट में आ गई जो जलकर पूरी तरह खाक हो गई.

इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है क्योंकि दुकान थोक की थी लिहाजा बड़ी मात्रा में पटाखे दुकानों के अंदर भरे हुए थे. मुख्य पटाखा बाजार में करीब 45 दुकानें हैं जिनमें से आठ से दस दुकानें आग की चपेट में आई है. घटना की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन पुलिस बल और जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए.

करीब 30 दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया है. जिम्मेदार विभाग अब नुकसान का आकलन कर रहा है लेकिन राहत की बात यह रही कि इतने बड़े भीषण अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई. प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर ही तैनात रखने का फैसला लिया है ताकि दोबारा आग भड़कने की स्थिति में उस पर नियंत्रण पाया जा सके.

आग किस वजह से लगी इस बात का फिलहाल खुलासा तो नहीं हो पाया है लेकिन इस भीषण अग्निकांड से पूरा इलाका दहल उठा. अग्निकांड की खबर लगते ही सैकड़ो की तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई. दरअसल जबलपुर के मुख्य पटाखा बाजार को हाल के वर्षों में कठौन्दा इलाके में शिफ्ट किया गया था जहां करीब आधा सैकड़ा से ज्यादा पटाखे की थोक दुकानें हैं.

Advertisements
Advertisement