यूपी के मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों का बेरहमी से कत्ल करने वाला नईम तांत्रिक एनकाउंटर में मारा गया. बताया जा रहा है कि नईम महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तराखंड में भी हत्याएं कर चुका है. एक राज्य में वारदात को अंजाम देने के बाद वह दूसरे राज्य भाग जाता था और भेष बदलकर रहने लगता था. उसे पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बन गया था. नईम करीब 25 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और पुलिस को चकमा दे रहा था. इस बार भी नईम ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया था, लेकिन यूपी पुलिस ने उसे ढेर कर दिया.
मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में 9 जनवरी को पांच लोगों की हत्या के मामले में पुलिस उसके पीछे से शिद्दत से पड़ी थी. इसी बीच 26 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि मदीना कॉलोनी के पास नईम और उसका साथी सलमान मौजूद है. जिसके बाद सीओ आशुतोष कुमार के संग लिसाड़ी गेट और लोहियानगर थाने की पुलिस के साथ स्वाट, सर्विलांस और एएचटीयू टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस को देख नईम ने फायरिंग कर दी, गोली लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर की जैकेट में लगी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक गोली नईम को लग गई. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि नईम ने इस हत्याकांड को रुपयों और संपत्ति के विवाद में अंजाम दिया था.
नईम पर 50 हजार का इनाम घोषित था. उस पर पहले भी हत्या के दो मामले दर्ज थे. मेरठ में वारदात को अंजाम देने के बाद नईम कई शहरों में रहा. वह नाम और भेष बदल लेता था. पुलिस ने उसके साथ रहे दूसरे आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया. उस पर भी 50 हजार का इनाम था. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी 15 साल से साथ रह रहे थे. सलमान नईम का दत्तक पुत्र बताया जा रहा है.
नईम तांत्रिक था और पेशेवर अपराधी भी, लोग उसे नईम ‘बाबा’ के नाम से जानते थे. वह यूपी के अलावा दिल्ली, उत्तराखंड, महाराष्ट्र में भी हत्याएं कर चुका था. वारदात को अंजाम देने के बाद वह नाम, भेष और जगह बदलकर रहता था. नईम कई मुकदमों में वांछित था. हाल ही में उसने मेरठ में अपने सौतेले भाई नईम और उसके परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी थी.
आपको बता दें कि मेरठ के लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में 8-9 जनवरी की रात में राजमिस्त्री मोईन उर्फ मोईनुद्दीन (52), उ सकी पत्नी आसमा (45) और तीन बेटियां अक्शा (8), अजीजा (4) और अलइफ्शा (1) की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. बेड के पास मोईन और बेड के अंदर बॉक्स में उसकी पत्नी और तीनों बेटियों के रक्तरंजित शव मिले थे. नईम और सलमान ने इस वारदात को पैसों के और सपंत्ति विवाद में अंजाम दिया था.