अमेठी: टैक्सी चालक पर हमला और जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

अमेठी: टैक्सी ट्रैवेल के टैक्सी चालक ने खराब टैक्सी की मरम्मत के दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया है. घटना 26 जनवरी को भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के कादूनाला अंडरब्रिज के पास की बताई जा रही है.

बांदा जिला निवासी रोहित कुमार पटेल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह टैक्सी ट्रेवल का काम करता है और 26 जनवरी को अपनी टैक्सी लेकर अयोध्या गया था। वापस लौटते समय उसकी टैक्सी कादूनाला ओवरब्रिज के नीचे खराब हो गयी थी. जिसकी मरम्मत वह अपने दो साथियों के साथ कर रहा था. इसी बीच एक गाड़ी से आये युवक ने साइड मांगने की बात पर उन्हें गाली देते हुए मारापीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

Advertisements
Advertisement