ऑटो में छिपाकर ले जा रहे थे लाखों का गांजा, चंदौली पुलिस ने दबोचा

चंदौली :  जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चकिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 39.350 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है. पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर वाहन को भी जब्त कर लिया. बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर पुलिस टीम ने गरला तिराहे के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान भभौरा नाका की ओर से आ रहा एक ऑटो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर ऑटो को रोका. जांच के दौरान ऑटो में दो बोरों में रखा गया गांजा मिला। वाहन पर सवार तीनों व्यक्तियों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे गांजा बिहार के कल्यानीपुर करकटगढ़ इलाके से खरीदते थे और इसे चकिया, मुगलसराय होते हुए वाराणसी में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी। तस्करों ने बताया कि वे बराबर पैसा लगाकर गांजा खरीदते हैं और मुनाफे को आपस में बांट लेते हैं। पुलिस ने ऑटो (BR 45P 6906) के साथ 39.350 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है.

गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ चकिया थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भाग लिया.

पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव और क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई अंजाम दी गई. पुलिस अधीक्षक चंदौली ने टीम को इस बड़ी सफलता के लिए बधाई दी और मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखने का निर्देश दिया.

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. इससे अपराध पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी.

Advertisements