Meta प्लेटफॉर्म जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. इसके बाद यूजर्स को सोशल मीडिया ऐप्स पर विज्ञापन नजर आ सकते हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Meta जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Ads की टेस्टिंग शुरू करने जा रहा है
Meta Platforms ने X प्लेटफॉर्म को टक्कर देने के लिए जुलाई 2023 में Threads को लॉन्च किया था. अब इस ऐप के करीब 30 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. विज्ञापन दिखाने की शुरुआत इस ऐप से होगी.
इमेज के रूप में नजर आएगा Ads
Threads प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन एक इमेज के रूप में दिखाया जाएगा, जो होम फीड में नजर आएगा. यह कंटेंट पोस्ट में छोटे स्तर पर दिखाई देगा. Meta प्लेटफॉर्म ने बताया कि अभी यह टेस्टिंग फेज में है. अभी Ads को बारीकी से मॉनिटर किया जाएगा. सभी टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे बड़े स्तर पर शुरू किया जा सकता है.
इन देशों से होगी शुरुआत
Meta Ads दिखाने की शुरुआत अमेरिका और जापान से होने जा रही है. यहां अभी कुछ ब्रांड के साथ साझेदारी की गई है. Meta Ads दिखाने के साथ फिल्टर की भी टेस्टिंग करेगी, जो AI के जरिए काम करेगा. यह विज्ञापनदाता को कुछ कंट्रोल्स देगा, जहां से वे सेंसिटिविटी को कंट्रोल कर सकेंगे.
Meta ने इससे पहले ऐलान किया था कि वह अपने फैक्ट चेक प्रोग्राम को बंद कर रहे हैं. यह प्रोग्राम Facebook, Instagram और Threads पर काम कर रहा था. बताते चलें कि इन तीनों प्लेटफॉर्म का यूजरबेस मिला दिया जाए तो यह 3 बिलियन यूजर्स से भी ज्यादा हो जाएगा.