वाराणसी: आस्था फाउंडेशन बच्छांव में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति गीत के बीच मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि मिसेज एशिया विजयता सचदेवा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और बच्चों को संविधान को आत्मसात करने की शपथ दिलाई.
उन्होंने वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए गौरव का है क्योंकि 1950 में 26 जनवरी को ही उन्होंने कहा कि इस देश की खूबसूरती यही है कि हमारा संविधान विविधताओं को समाहित किए हुए हैं भारत जितनी विविधता पूरे विश्व में नहीं है, हमारी सच्ची श्रद्धा संविधान के प्रति होना चाहिये. संविधान हमें हमारे मूल कर्तव्य की भी याद दिलाता है, राष्ट्र सर्वोपरि की भावना हमेशा हमारे अंदर निहित होनी चाहिए। हम सभी विधायिका, न्यायपालिका तथा कार्यपालिका के तहत मिले अधिकारों से बंधे हैं.
संविधान द्वारा हमें मूल अधिकार तथा कर्तव्य भी मिले हैं, हम अपने दैनिक जीवन में कैसे संविधान को लागू करें यह हमारे दैनिक कर्तव्य से पता चलता है.