केरल: गणतंत्र दिवस पर भाषण दे रहे थे राज्यपाल, अचानक बेहोश हो गए तिरुवनंतपुरम के पुलिस कमिश्नर

केरल के तिरुवनंतपुरम में गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान रविवार को एक हैरान करने वाली घटना हुई. यहां परेड की सलामी लेने के बाद राज्यपाल सेंट्रल स्टेडियम में समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान पास में खड़े पुलिस कमिश्नर थॉमसन जोस अचानक से बेहोश कर गिर पड़े. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक केरल राज्य में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में आयोजित किया गया था. इस मौके पर झंडा फहराने के लिए राज्यपाल पहुंचे हुए थे. पुलिस कमिश्नर थॉमसन जोस ने राज्यपाल की आगवानी की और उनके साथ परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद राज्यपाल डॉयस से समारोह को संबोधित करने लगे. इस दौरान पुलिस कमिश्नर उनके साथ में ही खड़े थे.

प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी

अचानक से वह खड़े खड़े ही झटखा खाए और जमीन पर गिर कर बेहोश हो गए. उन्हें जमीन पर गिरते देख समारोह में हड़कंप मच गया. राज्यपाल ने भी भाषण रोक दिया. इतने में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पुलिस कमिश्नर को उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया. इससे थोड़ी ही देर में पुलिस कमिश्नर की तबियत नॉर्मल हो गई.

चक्कर आने से गिरे थे पुलिस कमिश्नर

इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक पुलिस कमिश्नर की प्राथमिक जांच में कोई खास बात सामने नहीं आई है. आशंका है कि देर तक खड़े रहने की वजह से उन्हें चक्कर आया होगा. इसकी वजह से वह गिरकर बेहोश हुए होंगे. डॉक्टरों ने उन्हें लो बीपी रहने की भी आशंका जताई है.

Advertisements