ट्रंप से होगी मुलाकात, व्हाइट हाउस में बात… फरवरी में अमेरिका जा सकते हैं PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिका जा सकते हैं. यह जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी है. उन्होंने पोस्ट कर बताया कि पीएम मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस का दौरा कर सकते हैं.

ट्रंप ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मेरी आज (सोमवार) भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लंबी बातचीत हुई. वह अगले महीने शायद फरवरी में व्हाइट हाउस आ रहे हैं. भारत के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं.

बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले 7 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के तुरंत बाद ट्रंप से बात की थी. बातचीत के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें ‘शानदार शख्स’ बताते हुए कहा था कि ‘पूरी दुनिया उन्हें प्यार करती है’.

 

ट्रंप ने कहा था कि भारत एक शानदार देश है और वह पीएम मोदी और भारत को सच्चा दोस्त मानते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों नेता विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए.

इस बातचीत के बाद पीएम मोदी ने पोस्ट कर बताया कि मेरे प्यारे दोस्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात कर खुशी हुई. दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर उन्हें बधाई दी. हम आपसी लाभप्रद और दीर्घकालीन पार्टनरशिप को लेकर प्रतिबद्ध हैं. हम हमारे लोगों के कल्याण के साथ-साथ वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे.

Advertisements
Advertisement