कोरबा नगर निगम चुनाव, दिग्गजों की टिकट काटकर नए कार्यकर्ताओं को मौका

कोरबा: नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है. कांग्रेस हाई कमान ने 27 जनवरी की रात पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसलिए इसे लेकर खासी उत्सुकता बनी हुई थी. खासतौर पर नगर पालिक निगम कोरबा के क्षेत्र में जो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे. वह इस सूची का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कुछ लोगों ने 27 जनवरी को सूची जारी होने के पहले ही नामांकन दाखिल कर दिया है. ताकि जब अधिकृत सूची जारी हो, तब वह 28 को वह बी फार्म जमा कर सकें.

कई दिग्गज पार्षदों के टिकट कटे : कांग्रेस ने नगर पालिका निगम कोरबा के कुल 67 वार्ड के लिए 67 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. जिसमें पूर्व सभापति रहे संतोष राठौर, एमआईसी सदस्य दिनेश सोनी सहित कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल जैसे बड़े नामों की टिकट काट दी गई है. इनकी टिकट काटकर नए कार्यकर्ताओं को मौका दिया गया है.

 

Advertisements
Advertisement