एयर इंडिया की फ्लाइट या टॉर्चर? 5 घंटे बिना AC, घुटन से बेहाल यात्री बोले- अब बस!

मुंबई से दुबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI909 के यात्रियों के लिए यह सफर किसी बुरे सपने से कम नहीं था. इंस्टाग्राम पर तेजस्वी आनंदकुमार सोनी नाम के एक शख्स ने इस भयानक अनुभव का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में यात्रियों की हालत और एयरलाइन की लापरवाही साफ दिख रही थी. वीडियो में शख्स ने बताया फ्लाइट सुबह 8:25 बजे टेकऑफ करने वाली थी, लेकिन एयर कंडीशनिंग खराब होने की वजह से यात्रियों को बिना हवा के 5 घंटे तक प्लेन में बैठाए रखा गया.

जब गुस्साए यात्रियों ने खोला मोर्चा
तेजस्वी ने बताया कि फ्लाइट में छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी मौजूद थे, जो दम घुटने की वजह से बेहाल हो गए. इसके बावजूद क्रू मेंबर्स ने कोई राहत नहीं दी, जब तक कि यात्री खुद गेट खुलवाने के लिए मजबूर नहीं हो गए.

वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्साए यात्री प्लेन के अंदर शोर मचा रहे थे और ओवरहेड बिन पीट रहे थे. एक यात्री को कहते सुना गया की हमें आप पर भरोसा नहीं है, दरवाजा खोलिए, हम अपनी जान खतरे में नहीं डाल सकते.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasvi Anandkumar Soni (@udtapatang)

कैप्टन ने साधी चुप्पी
तेजस्वी ने बताया कि पांच घंटे तक इंतजार के बावजूद कैप्टन ने एक बार भी यात्रियों से बात करने की जहमत नहीं उठाई.वह कॉकपिट में ही बैठे रहे, जब तक कि हालात बेकाबू नहीं हो गए.

एयर इंडिया पर भड़के लोग, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
यात्रियों ने किसी तरह फ्लाइट से बाहर निकलकर राहत की सांस ली, लेकिन एयर इंडिया की लापरवाही पर लोग सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने अपने खराब अनुभव शेयर किए और एयर इंडिया की बदहाल सर्विस पर सवाल उठाए. फिलहाल, एयर इंडिया की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Advertisements
Advertisement