मुंबई के मशहूर नेता बाबा सिद्दीकी हत्या कांड में बीजेपी नेता मोहित कंबोज का नाम आने के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने अपने बयान में मोहित कंबोज का नाम लिया है, जिसके बाद अब मोहित ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. मोहित का कहना है कि बाबा सिद्दीकी से उनके अच्छे ताल्लुकात थे, जीशान के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है.
हत्या मामले में जीशान ने क्या कहा है?
पुलिस को दिए अपने बयान में जीशान ने कहा है कि कुछ बिल्डर स्लम को हटाकर बिल्डिंग बनाना चाहते थे, जिसका मेरे पिता ने पुरजोर विरोध किया था. इस विरोध की वजह से पिता बिल्डरों के निशाने पर आ गए थे.
दरअसल, बांद्रा में स्लम परियोजना के तहत झुग्गी-झोपड़ी को हटाकर बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव था. इस मामले में बाबा सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था. जीशान के मुताबिक हत्या के दिन पिता ने अपनी निजी डायरी में मोहित कंबोज का नाम लिखा था. मोहित और पिता की व्हाट्सएप पर बात भी हुई थी. मोहित बिल्डिंग के निर्माण को लेकर ही पिता से मिलना चाहते थे.
जीशान ने अपने बयान में पूरे केस में बड़े बिल्डरों को भी शामिल करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि जांच में बांद्रा स्लम प्रोजेक्ट को भी रखा जाए, जिससे मामले की सही तरीके से जांच हो सके.
बीजेपी नेता मोहित कंबोज की प्रतिक्रिया
जीशान के बयान में नाम आने के बाद मोहित कंबोज ने प्रतिक्रिया दी है. मोहित का कहना है कि पूरे मामले में जीशान के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. बाबा सिद्दीकी मेरे अच्छे दोस्त थे. हफ्ते में दो से तीन बार मैं उनसे बात करता था.
कंबोज के मुताबिक हत्या के दिन उसी शाम मेरी बात बाबा सिद्दीकी से हुई और वे एनडीए के नेता थे. हम दोनों में राजनीति और नॉर्मल बाते होती रहती थी. मैं भी बांद्रा में रहता हूं और सिद्दीकी भी यहीं पर रहते थे.
पुलिस ने 4500 पन्नों का चार्जशीट पेश किया
12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा में दफ्तर के बाहर पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस केस में पुलिस ने 3 शूटर को गिरफ्तार किया था. हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिया था.
पुलिस ने अब पूरे मामले में 4500 पन्नों का चार्जशीट दाखिल किया है. वहीं पुलिसिया जांच पर बाबा सिद्दीकी के बेटे लगातार सवाल उठा रहे थे. अब जाकर पुलिस ने जीशान का भी पूरे केस में बयान दर्ज किया है.