युवती को रेप कर मार डाला…अर्धनग्न मिली लाश:किसी और से करती थी बात, इसलिए घोंटा गला

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एकतरफा प्यार में युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. 26 जनवरी को युवती की अर्धनग्न लाश मिली थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी रेशम लाल सिदार (26) ने युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

रेशम लाल को युवती का किसी और से बात करना पसंद नहीं था. इसके चलते उसने युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया फिर उसका गला घोंट दिया. आरोपी जम्मू-कश्मीर भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही उसे रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया. मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है.

बाड़ी में मिली थी युवती की अर्धनग्न लाश

दरअसल, 26 जनवरी को बाड़ी में युवती का अर्धनग्न शव मिला था। जांच में पता चला कि आरोपी रेशम लाल (26), जो मृतका का पड़ोसी था, घटना के बाद से लापता था। साइबर पुलिस की मदद से पुलिस ने उसे रायगढ़ से पकड़ा।

एसडीओपी मनीष कुंवर के अनुसार, आरोपी की युवती से बातचीत होती थी। 25 जनवरी की रात करीब 11 बजे वह युवती से मिलने उसके घर गया।

युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए

इस दौरान युवक ने युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाए। तभी युवती मोबाइल फोन पर अन्य युवक मुकेश से बात कर रही थी। युवती ने कहा कि जल्दी चले जाओ मुकेश आ रहा है। आरोपी ने दूसरे युवक को छोड़ने की बात कही तो युवती ने कहा तुम दोनों के साथ संबंध रखूंगी।

इसके बाद आरोपी मृतका के घर की बाड़ी कूद कर जाने लगा, लेकिन जेब में रखा पैसा गिरने पर उठाने चला गया था। इस बीच फिर युवक ने युवती से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। फिर उसने मुकेश को छोड़ने की बात कही तो दोनों के बीच विवाद हुआ।

Advertisements
Advertisement