Left Banner
Right Banner

सुपौल में सड़क हादसा: बुजुर्ग को टक्कर मार बाइक सवार फरार, इलाज के दौरान मौत

सुपौल : जिले के करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 106 बायसी चौक से कोसी पूर्वी बांध की तरफ पर जाने वाली सड़क में राजा पोखर के पास तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की सोमवार को मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार करजाईन पंचायत के जगदीशपुर वार्ड नंबर 6 निवासी रोहन मेहता (55) घर से कुछ ही दूरी पर सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

लोगों ने घायल को सिमराही रेफरल अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है.

आवेदन अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर घटना के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है. उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

 

Advertisements
Advertisement