नगरीय निकाय चुनाव 2025: लखनपुर और सीतापुर में दावेदारों की लंबी कतार, नामांकन का दौर पूरा

लखनपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नाम निर्देशन जमा करने का अंतिम दिन मंगलवार को रहा। नगर पालिका निगम महापौर के लिए कुल 06 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं. जिनमें भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती मंजूषा भगत, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री अजय तिर्की, आम आदमी पार्टी से श्री राजीव लकड़ा,हमर राज पार्टी श्री तरूण कुमार भगत, बहुजन समाज पार्टी से श्री प्रकाश कुमार किस्पोट्टा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्रीमती माधुरी सिंह सांडिल ने नामांकन दाख़िल किया है. वहीं नगर पालिका निगम अम्बिकापुर के कुल 48 वार्डों हेतु 154 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

नगर पंचायत लखनपुर में 03 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष एवं 36 प्रत्याशियों ने पार्षदों हेतु नामांकन पत्र किए दाख़िल

नगर पंचायत लखनपुर हेतु नाम निर्देशन के अंतिम दिन तक कुल 03 अध्यक्ष हेतु नामांकन पत्र दाख़िल किए गए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी से अनिशा गुप्ता एवं सावित्री साहू, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से शिखा रमेश जायसवाल ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं नगर पंचायत लखनपुर
के 15 वार्डों हेतु कुल 36 प्रत्याशियों ने पार्षद के लिए नामांकन पत्र दाख़िल किए हैं.

नगर पंचायत सीतापुर में 04 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष एवं 49 प्रत्याशियों ने पार्षदों हेतु नामांकन पत्र किए दाख़िल

नगर पंचायत लखनपुर हेतु नाम निर्देशन के अंतिम दिन तक कुल 04 अध्यक्ष हेतु नामांकन पत्र दाख़िल किए गए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी से अमृता पैकरा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री प्रेम दान कुजूर तथा निर्दलीय प्रत्याशी
श्री गिरधर राम भगत एवं सुरेंद्र पैकरा द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। वहीं नगर पंचायत सीतापुर के 15 वार्डों हेतु कुल 49 प्रत्याशियों ने पार्षद के लिए नामांकन पत्र दाख़िल किए हैं.

Advertisements
Advertisement