Left Banner
Right Banner

सिंगरौली में दर्दनाक हादसा: पेड़ से टकराई एसयूवी, एक की मौत, चार घायल!

सिंगरौली : जिले के सरई थाना इलाके के जंगल में अनियंत्रित एसयूवी वाहन पेड़ से टकरा गई है जिसमें चार लोगों को चोटे आई है फिलहाल इस घटनाक्रम की जानकारी स्थानी पुलिस को भी दे दी गई है फिलहाल राहत और बचाव स्थानीय लोगों के द्वारा किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि दशरथ गुप्ता नागपुर से वापस सिंगरौली आ रहे थे जैसे ही यह कटरा जंगल के पास पहुंचे अचानक अनियंत्रित वाहन पेड़ से टकरा गया. इस घटना में चार लोगों को चोट आई है फिलहाल स्थानी लोग भी पहुंचे हैं और सभी को सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकल कर अस्पताल भेजवाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि यह नागपुर से दशरथ गुप्ता अपने अन्य सदस्यों के साथ सिंगरौली वापस आ रहे थे जैसे ही आज यह सुबह 6:00 बजे कटरा राजनिया गांव के पास जंगल के पास पहुंचे अचानक वाहन से नियंत्रण ड्राइवर का खो गया और वही बगल में पेड़ में वाहन टकरा गया.

हालांकि इस घटनाक्रम में वाहन को नुकसान पहुंचा है अंदर बैठे सभी लोग को चोट आयी है, इस पूरी घटना की जानकारी स्थानी लोगों ने स्थानी पुलिस को भी दे दिया है.

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की मदद से सभी चार लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दशरथ गुप्ता की मौत हो गई. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही सरई क्षेत्र के व्यवसाई भी अस्पताल में पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि यह इलाज के लिए नागपुर गए हुए थे और आज जैसे ही सुबह 6:00 बजे यह सरई के कटरा राजनिया के जंगल में पहुंचे अचानक हादसा हो गया.

Advertisements
Advertisement