महाकुंभ यात्रियों के लिए खुशखबरी, सहारनपुर से चलेगी विशेष ट्रेन

सहारनुर : जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है. अब सहारनपुर से भी कुंभ विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन आठ फरवरी से संचालित होगी. यह सब नगर विधायक के प्रयासों से हुआ है। दरअसल, नगर विधायक राजीव गुंबर ने कुंभ विशेष ट्रेन की मोग केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से की थी, जिस पर उन्होंने सहारनपुर को विशेष कुंभ ट्रेन की सौगात दे दी है.

यह ट्रेन सहारनपुर से आठ फरवरी को रात नौ बजे रवाना होगी और अगले दिन नौ फरवरी प्रयागराज से चलेगी. अभी तक कुंभ विशेष ट्रेन अमृतसर, फिरोजपुर, अंब अंदौरा, जम्मूतवी से चल रही है. इन ट्रेनों के चलने से महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों को खासी राहत मिली. खास बात यह है कि यह ट्रेनें फुल चल रही हैं.

Advertisements
Advertisement