Left Banner
Right Banner

महादेव सट्टा एप मामला: संदीप फोगला ईडी कोर्ट में पेश, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल..

महादेव सट्टा केस में ईडी की टीम ने कोलकाता से संदीप फोगला को पूर्व में अरेस्ट किया था. मंगलवार को संदीप फोगला को रायपुर के कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आरोपी संदीप फोगला को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम आरोपी संदीप फोगला को दोबारा 10 फरवरी को कोर्ट में पेश करेगी.

संदीप फोगला न्यायिक हिरासत में गया जेल: महादेव सट्टा एप मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता में छापा मारकर आरोपी संदीप फोगला को गिरफ्तार किया था. संदीप पर आरोप है कि वह सट्टे के कारोबार से कमाए पैसे को फर्जी कंपनी और शेयर ट्रेडिंग में लगाकर ब्लैक मनी को वाइट मनी बनाने का काम किया करता था.

महादेव बेटिंग एप: ऑनलाइन सट्टेबाजी का संचालन करने के लिए महादेव बेटिंग एप बनाया गया. बेटिंग एप के जरिए क्रिकेट पोकर और कार्ड गेम जैसे अलग अलग खेलों के यूजर्स हिस्सा बन सकते थे. इन्हीं खेलों के जरिए सट्टेबाजी की जाती थी. जानकारी के मुताबिक साल 2019 में भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर ने महादेव सट्टा ऐप को शुरू किया था. बाद में सौरभ चंद्राकर दुबई चला गया. अपने दोस्तों को बुलाकर एप पर काम करना शुरू कर दिया. प्रवर्तन निदेशालय की जांच में सामने आया कि ऐप पर छत्तीसगढ़ के अधिक यूजर्स की आईडी थी. क्रिकेट चुनाव परिणाम से लेकर अलग-अलग मामलों में सट्टा लगाया जाता था.

Advertisements
Advertisement