Uttar Pradesh: आर्थिक तंगी से परेशान 27 वर्षीय युवक ने यमुना नदी में लगाई छलांग

जसवंतनगर में मंगलवार की सुबह दो जिले बॉर्डर पर स्थित कचौरा घाट यमुना नदी पुल से एक 27 वर्षीय युवक ने आर्थिक तंगी से होते ग्रह क्लेश के चलते पुल पर पहुँच कर अचानक नदी में छलांग लगा दी,  इस घटना को देखने के बाद, वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.

घटना के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की, जहाँ से यमुना नदी में युवक कूदा है उस  स्थान पर दो जिलों के बॉर्डर पर बलरई व चित्राहाट थानों के सीमा के मध्य पड़ता है, जिससे थाना बलरई और चित्राहट दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है.  इस बारे में बलरई थाना प्रभारी बलराम मिश्रा ने बताया है कि घटना बलरई थाना क्षेत्र में नहीं घटी फिर भी लापता युवक की खोजबीन करने में आगरा पुलिस के साथ सहयोग में जुटी है. वहीँ चित्राहट थाना प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा से एसडीआरएफ की गोताखोर टीम को बुलाकर खोजबीन करने में जुटे हुए हैं.

यमुना नदी में कूदे युवक के गाँव के मुकुट पुरा के प्रधान श्याम किशन शर्मा मौके पर पहुँचे तो उन्होंने  बताया कि नदी में कूदे हुए युवक की शादी 4 वर्ष पूर्व जसवन्त नगर थाना क्षेत्र के गाँव झलोखर की रहने वाली काजल नाम की युवती से हुई थी.  वह युवती केंसर से पीड़ित है, पारिवारिक स्थित अच्छी नहीं है. आर्थिक तंगी के चलते आये दिन ग्रह क्लेश होता रहता था.

इस युवक का पिता दिल्ली में नौकरी करते  है. हर माह खर्चे के लिए पुत्र को रुपये भेजते थे ,पत्नी को इलाज के लिए अधिक रुपयों की आवश्यकता थी. जिस कारण घर पर आये दिन कलेश होता रहता था. शायद इसी कारण से उसने यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया है.

 

Advertisements
Advertisement