Left Banner
Right Banner

सर्विस रोड बनी मौत का रास्ता! पैदल जा रही महिला को तेज बाइक ने रौंदा

जसवंत नगर : सोमवार की देर शाम करीब साढे सात बजे क्षेत्र के ग्राम नगला कन्हई में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 32 वर्षीया महिला लाड़ो पत्नी मनोहर लाल की मौत हो गई. घटना के अनुसार, लाड़ो गांव के पास सर्विस मार्ग की सड़क पर पैदल चलकर शौच के लिए जा रही थी, तभी एक बाइक की चपेट में आकर घायल हो गई.

उपनिरीक्षक ललित कुमार चतुर्वेदी ने सूचना पर मौके पर पहुंचकर घायल महिला को तुरंत जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.अभी तक परिजनों की ओर से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है.

Advertisements
Advertisement