सोनभद्र: चोपन में दो हाईवा वाहनों की आमने-सामने टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे पर रात मे एक भीषण सड़क हादसा हुआ.दो हाईवा वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शी सोनू सिंह ने बताया, ‘पेट्रोल पंप से डीजल भरकर निकल रही हाईवा वाहन दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में डाला की तरफ से आ रही हाईवा से टकरा गई.

हादसे की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, एक हाईवा वाहन का चालक मौके से फरार हो गया. दूसरे वाहन में फंसे चालक को पुलिस और स्थानीय लोगों ने घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायल चालक को सीएचसी चोपन में प्राथमिक उपचार के बाद लोढ़ी रेफर किया गया.

हादसे में दोनों हाईवा वाहन के साथ ही घटनास्थल के पास की कुछ दुकानें और एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि, इस तरह के हादसे आए दिन होते रहते हैं, प्रशासन को यातायात नियमों को सख्त करने के साथ ही हाईवे पर स्पीड ब्रेकर लगाने चाहिए.

Advertisements
Advertisement