Madhya Pradesh: कलश यात्रा पर अचानक मधुमक्खियों ने किया हमला, मची भगदड़, दर्जन भर से अधिक श्रद्धालु घायल

 

मध्य प्रदेश: आगर मालवा के सुसनेर मंगलवार को कलश यात्रा पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया. इस दौरान जान बचाने को लोग इधर-उधर भागते नजर आये.

आपको बता दें जानकारी के अनुसार बोरखेड़ी कावल में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें क्षेत्र की तकरीबन सौ से अधिक महिलाओं, बच्चों के अलावा पुरूष व बच्चे शामिल थे.

भागवत कथा पर निकाली जा रही इस बीच अचानक मधुमक्खियों का हमला होनें से मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई, जिसे जो जगह मिला वह अपनी जान बचाने वहां भागने लगा. मधुमक्खियों के हमले से दर्जन भर श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया.

यहाँ पर डॉक्टर के द्वारा घायल प्रेमसिंह पिता कालूसिंह उम्र 25 वर्ष निवासी छापरिया, रीना पति नारायण सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी बोरखेड़ी कावल, सन्तोष पति रोशन सिंह उम्र 30 वर्ष, सपना पिता कालूसिंह उम्र 17 वर्ष निवासी बोरखेड़ी कावल, रोड़ी पति भीमसिंह उम्र 55 वर्ष निवासी बोरखेड़ी कावल, करिश्मा पिता कचरुलाल उम्र 18 वर्ष, पुष्पा बाई पिता कचरूलाल उम्र 35 वर्ष, भावना पिता नारायण उम्र 9 वर्ष, निशा पिता नारायण उम्र 12 वर्ष निवासी बोरखेड़ी कावल का प्राथमिक उपचार किया गया. बाकी घायलों ने निजी अस्पताल में पहुँचकर उपचार कराया है.

Advertisements