पंचायत चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में लगातार खबरें सुर्खियों में हैं, जहां टिकटों लेकर नेताओं में लगातार खींचतान जारी है. मंगलवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. दरअसल, बेमतरा जिले के देवकर नगर पंचायत के शहरवासियों ने प्रमुख राजनीतिक पार्टियों द्वारा बेहतर प्रत्याशी को टिकट नहीं देने से नाराज होकर एक नई पार्टी का गठन कर लिया और पार्टी को नाम दिया है ‘दुखी आत्मा पार्टी’.
सही प्रत्याशी नहीं मिलने पर बना ली नई राजनीतिक पार्टी
मामला जिले के देवकर नगर पंचायत का है. पंचायत के लोगों को शिकायत है कि प्रमुख राजनीतिक पार्टियां वार्ड के उपयुक्त प्रत्याशी का चयन नहीं कर रही है और जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है, वो सही नहीं है. बताया जाता है कि शिकायत के बाद भी जब प्रमुख पार्टियों ने सही उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया तो आक्रोशित शहरवासियों ने नई राजनीतिक पार्टी बना ली.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शहरवासियों ने “दुखी आत्मा पार्टी” (DAP) का किया गठन
रिपोर्ट के मुताबिक प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस पार्टी की ओर से सही प्रत्याशी नहीं दिए जाने से नाराज होकर देवकर नगर पंचायत के निवासियों ने नई पार्टी का गठन कर लिया और सर्वसम्मति से सुरेश सीहोर को अध्यक्ष चुन लिया. पार्टी ने देवकर नगर पंचायत के सभी 15 वार्ड पर अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिए.
सभी 15 वार्ड पर पार्टी ने प्रत्याशियों ने किया नामांकन
बताया जाता है कि नई राजनीतिक दल के गठन के बाद पार्टी अध्यक्ष सुरेश सीहोर ने देवकर नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की और फिर सभी ने मंगलवार को बारी-बारी से नामांकन दाखिल किया. नईपार्टी के गठन और प्रत्याशियों द्वारा नामांक करने की खबर से कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों में हड़कंप मच गया है.