साइकिल यात्रा पर निकले डॉक्टर्स की अनूठी पहल:नागपुर से बस्तर तक साइकिल से यात्रा कर रहे 10 डॉक्टर्स

स्थानीय कला और संस्कृति को समझने के लिए निकली डॉक्टरों की साइकिल यात्रा मंगलवार को कोंडागांव पहुंची. नागपुर के आरएएफ ग्रुप के 10 डॉक्टर्स बस्तर की विरासत को करीब से जानने के लिए इस यात्रा पर पहुंचे है.

इस ग्रुप में 4 जोड़े और 2 एकल सदस्य शामिल हैं, जो नागपुर से कांकेर होते हुए केशकाल और कोंडागांव पहुंचे हैं. अब तक वे महाराष्ट्र, उड़ीसा, कर्नाटक, असम, मध्यप्रदेश और तमिलनाडु की यात्रा कर चुके हैं. इस साल उन्होंने छत्तीसगढ़, विशेषकर बस्तर क्षेत्र को चुना है.

हर साल एक राज्य की यात्रा करते है

डॉक्टर्स का यह समूह 2016 से हर साल एक राज्य का भ्रमण कर वहां की संस्कृति को समझने का प्रयास करता है. बस्तर में यह दल स्थानीय कला, आयरन आर्ट और बेल मेटल की कारीगरी को करीब से समझ रहा है.

चित्रकूट जलप्रपात में होगा यात्रा का समापन

यात्रा के दौरान केशकाल की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के साथ ही कोंडागांव में स्थानीय कला और संस्कृति का अवलोकन कर रहे हैं. इस यात्रा का समापन प्रसिद्ध चित्रकूट जलप्रपात के भ्रमण के साथ होगा.

पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश

यह पहल स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा देश की विविध सांस्कृतिक विरासत को समझने और उसे सहेजने का अनूठा प्रयास है, जो साइकिल यात्रा के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा दे रहा है.

 

Advertisements
Advertisement