Madhya Pradesh: जबलपुर एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही, पैंगोलिन की खाल रखा हुआ अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर की एसटीएफ पुलिस को एक अंतरराज्यीय आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. गिरफ्तार हुआ आरोपी विलुप्त वन्य प्राणी की श्रेणी में आने वाले पैंगोलिन की खाल के साथ गिरफ्तार हुआ है.

एसटीएफ के विशेष पुलिस महानिदेशक, पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभी यूनिटों को निर्देशित किया गया था कि, संगठित अपराध एवं वन्य प्राणी अधिनियम के तहत् कार्यवाही करना सुनिश्चित करें. उक्त आदेश के परिपालन में जबलपुर एसटीएफ इकाई द्वारा विलुप्त वन्य प्राणी पेंगोलिन के स्किल्स को अवैध रुप से अपने कब्जे में रखे पाये जाने पर बैढन जिला सिंगरौली मप्र से एक अन्तराज्यीय आरोपी गिरफ्तार किया गया है.

एसटीएफ इकाई जबलपुर को एक सूचना प्राप्त हुई कि एक अर्न्तराज्यीय आरोपी को जिला सिंगरौली में विलुप्त वन्य प्राणी पेंगोलिन के स्किल्स को अपने कब्जे में रखकर बेचने की फिराक में खडा है. उक्त सूचना को एसटीएफ टीम द्वारा गोपनीय रूप से तस्दीक उपरांत आरोपी महावीर सिंह पिता रामदेव उम्र 55 वर्ष जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश के कब्जे से लगभग 6 किलो 675 ग्राम पेंगोलिन स्किल्स जप्त कर बैढन जिला सिंगरौली से गिरफ्तार किया गया है. इस कार्यवाही मे डब्लू.सी.सी.बी./सी.आर. एवं वन विभाग सिंगरौली का भी विशेष सहयोग रहा.

Advertisements
Advertisement