Left Banner
Right Banner

अमेठी: प्रतापगढ़ बॉर्डर पर रोकी गई सैकड़ों बसें, कई किलोमीटर लगा लंबा जाम, हजारों लोग परेशान

Uttar Pradesh: अमेठी के रास्ते प्रयागराज जा रही सैकड़ो बसों को अमेठी प्रसाशन ने प्रतापगढ़ बार्डर पर रोक लिया है।बार्डर पर रोके जाने के बाद हजारो लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.लोगों की परेशानियों को देखते हुए समाजसेवी सामने आए है और लोगों की मदद करने के जुट गए है।व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी के नेतृत्व में व्यापारियों की टीम लोगों की मदद करने में जुटी हुई है.

दरअसल प्रयागराज में भारी भीड़ को देखते हुए आसपास के जिलों के बॉर्डर को बंद कर दिया गया है।ऐसे में प्रयागराज से सौ किलोमीटर दूर अमेठी के सभी बार्डर को बंद कर दिया गया है.अमेठी के सहजीपुर स्थित प्रतापगढ़ बार्डर पर प्रयागराज जा रहे सैकड़ो गाड़ियों को रोक दिया गया है।गाड़िया रुकने के बाद हजारो की संख्या में श्रद्धालु फंस गए है।श्रद्धालुओं की मदद के लिए समाजसेवी और उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी सामने आए है।लोगों की मदद के लिए जिलाध्यक्ष अपने दर्जनों साथियो के साथ मौके पर पहुँचे है लोगों को खाने पीने के सामनो को मुहैया करवा रहे है.अभी तक ये जानकारी नही हो पाई है कि की बार्डर कब खुलेगा और श्रद्धालु कब प्रयागराज के लिए रवाना होंगे ऐसे में जिलाध्यक्ष महेश सोनी ने खाने पीने की पूरी व्यवस्था की जा रही है.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए खाने पीने की पूरी व्यवस्था करवाई जा रही है.अगर बसें रात में भी रुकती है तो उनके लिए खाने पीने की पूरी व्यवस्था की जा रही है।श्रद्धालुओं के रहने के लिए भी आसपास के स्कूलों में व्यवस्था की जा रही है।टेंट से सभी सामनो को भी बोल दिया गया है.श्रद्धालुओं को भी किसी प्रकार की दिक्कत नही होने दी जाएगी.

Advertisements
Advertisement