इटावा: पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध जुआ खेल रहे 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में नकद, हथियार और वाहन बरामद किए हैं.
पुलिस के मुताबिक, 28 जनवरी, 2025 की रात को पुलिस ने विनायक नगर रानीबाग में एक बंद पड़ी बेकरी में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने 15 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा. पुलिस ने मौके से 2,76,400 रुपये नकद, एक तमंचा, 5 जिंदा कारतूस, 52 ताश के पत्ते, 5 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी बरामद किए हैं.
कौन थे गिरफ्तार किए गए लोग?
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी 15 लोगों के नाम और पते जारी किए हैं. इनमें से अधिकांश लोग इटावा के ही रहने वाले हैं. इटावा पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि जिले में अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कितना बरामद हुआ?
पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल मिलाकर लगभग 13 लाख रुपये का सामान बरामद किया है.
पुलिस टीम को मिला इनाम
इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को इटावा पुलिस अधीक्षक द्वारा 15,000 रुपये का इनाम दिया गया है.
क्योंकि इससे यह पता चलता है कि इटावा पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है और गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गिरोह कहां से जुड़ा हुआ है और इसका नेता कौन है.