राजगढ़ में पति ने खेला खूनी खेल! पत्नी को हथौड़े से मारा, फिर पेट्रोल डालकर जलाया शव

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी और फिर शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया. आरोपी ने अपने तीन बच्चों को कमरे में बंद कर दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. परिजनों के मुताबिक दोनों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

Advertisement

पेट्रोल डालकर पत्नी का शव जलाया

दरअसल, राजगढ़ जिले के ब्यावरा में मंगलवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हथौड़े से हत्या कर दी और शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया. आरोपी पति प्रेम सिंह को गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. पूछताछ में उसने हत्या और शव जलाने की बात कबूल कर ली. पुलिस जब घर के अंदर गई तो देखा कि आग लगी हुई थी और कमरे में तीन बच्चे बंद थे. पुलिस ने तुरंत दरवाजा खोलकर बच्चों को बाहर निकाला. परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच करीब आठ महीने से छोटे-मोटे विवाद चल रहे थे. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल भेज दिया गया.

छोटी-छोटी बातों को लेकर होता था विवाद

परिजनों का कहना है कि दोनों के बीच पिछले करीब आठ महीने से छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा चल रहा था. वहीं सिटी थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी प्रेम सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. महिला का शव बुरी तरह जल जाने के कारण पोस्टमार्टम राजगढ़ की बजाय भोपाल में कराया गया.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

बता दें कि मध्य प्रदेश में इन दिनों हत्या के कई मामले सामने आ रहे हैं. इससे पहले पांढुर्ना में कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की हत्या का मामला सामने आया था. जहां आरोपी ने अपनी नाबालिग बेटी के सामने ही पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के वक्त महिला गहरी नींद में सो रही थी. जानकारी के अनुसार पिछले तीन-चार दिनों से पति-पत्नी के बीच चरित्र शंका को लेकर विवाद चल रहा था.

Advertisements