कटनी हाईवे पर बड़ा हादसा, ऑयल टैंकर से टकराई इनोवा, ड्राइवर समेत तीन महिलाएं घायल

 

कटनी :  जिले के कुठला थाना क्षेत्र इंद्रा नगर नेशनल हाइवे पर प्रयागराज कुंभ से लौट रही एक कार ऑयल टैंकर से जोरदार भिड़ंत हो गई इस घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वही कार में सवार तीन महिआओ समेत कार ड्राइवर घायल हुए है.

मौके पर पहुंचे ट्रैफिक थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि कार सवार सभी घायल हैदराबाद निवासी है जो प्रयागराज से हैदराबाद इनोवा कार से लौट रहे थे तभी कटनी जिले के इंद्रा नगर नेशनल हाइवे पर एक मैहर कि तरफ जा रहा टैंकर वन-वे होने के चलते अचानक सामने आ गया और दोनों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई.

इस घटना में इनोवा में सवार चार लोग हुए घायल हुए है जिनका नाम नागरानी, शारदा, प्रवीणा और कार सवार मोहम्मद आरिफ़ है.इसकी सूचना मिलते ही।मौके पर पहुंचे ट्रैफिक थाना प्रभारी राहुल पांडे ने इस दुर्घटना में कार में फंसे ड्राइवर आरिफ़ खान को जेसीबी की सहायता से बाहर निकलवा चारों घायलों को जिला अस्पताल भेजा है जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. जिसमे से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisements
Advertisement