सहारनपुर में खौफनाक कत्ल : बाइक टकराने के विवाद में युवक को घर में घुसकर चाकू से गोदा

सहारनपुर : पुलिस ने चाकू से गोदकर युवक की हत्या के मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, कल सहारनपुर के थाना देवबंद क्षेत्र में बाइक का टायर लगने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था.

इस विवाद के बाद कुछ लोगों ने बाइक सवार युवक को देख लेने और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद तीन आरोपियों ने युवक के घर में घुसकर उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी देहात सागर जैन ने प्रेस वार्ता के दौरान किया

Advertisements
Advertisement